ट्रैक्टर पलटने से स्टेरिंग में फंसी चालक की गर्दन- फिर हुआ यह काम

ट्रैक्टर पलटने से स्टेरिंग में फंसी चालक की गर्दन- फिर हुआ यह काम

शिवपुरी। खदान से मिट्टी भरने के बाद बाहर निकल रहा ट्रैक्टर अधिक वजन होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसे चला रहे चालक की गर्दन स्टेरिंग के भीतर फंस गई। जानकारी मिलने पर दौडे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही राहत कार्य शुरू करते हुए काफी देर की जद्दोजहद के बाद स्टेरिंग में फंसी चालक की गर्दन को बाहर निकाला और ट्रैक्टर को सीधा कर उसे गांव ले गए।

जनपद शिवपुरी के करैरा थाना क्षेत्र के बगेदरी स्थित खदान में संजीव कुशवाहा अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मिट्टी भरने के लिए गया था। काफी समय तक खदान से मिट्टी खोदकर मजदूरों की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली में भरी गई। ट्राली के भरने के बाद जब संजीव कुशवाहा ट्रैक्टर ट्राली को खदान से बाहर निकाल रहा था तो अचानक से वजन अधिक होने की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली फंस गई और कुछ देर बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटे ट्रैक्टर के स्टेरिंग में इस दौरान संजीव का गला फंस गया। मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि चालक की गर्दन स्टेरिंग के भीतर फंसी हुई है। ग्रामीणों ने एक पल की देर किए बगैर पुलिस को सूचना देने के बजाय स्वयं ही स्टेरिंग में फंसी संजीव की गर्दन को बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए। काफी तिकड़म ंभिडाने के बाद ग्रामीण चालक की गर्दन को स्टेरिंग के भीतर से निकालने में सफल हो पाए। गनीमत इस बात की रही कि गर्दन फंसने के बावजूद संजीव को कोई चोट नहीं आई और उसे अस्पताल ले जाने की जरूरत नही पडी। बाद में ग्रामीणों ने पलटे ट्रैक्टर को सीधा किया और उसे गांव में ले गए।

Next Story
epmty
epmty
Top