यूपी में दर्जनभर आईएएस के ट्रांसफर- 4 जनपदों के बदले डीएम

लखनऊ। शासन की ओर से एक बार फिर से चलाई गई ट्रांसफर एक्सप्रेस के अंतर्गत 12 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। 4 जनपदों के जिलाधिकारियों को भी शासन द्वारा बदल दिया गया है हापुड़ के डीएम की कमान अब आईएएस प्रेरणा शर्मा को सौंपी गई है।
शासन की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस को जारी रखते हुए मंगलवार की देर रात 12 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। संत कबीर नगर हापुड, चंदौली और झांसी के जिलाधिकारियों को भी इस उलटफेर के अंतर्गत बदल दिया गया है। प्रेरणा शर्मा को अब हापुड का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस निखिल टीकाराम को चंदौसी का डीएम बनाया गया है। झांसी के डीएम की कमान आईएएस ईशु रस्तोगी को सौंपी गई है।
आईएएस सैमुअल पी को एमडी केस्को कानपुर के पद पर तैनात किया गया है। हेमंत राव को सचिवालय प्रशासन से हटाकर अब आईएएस के रविंद्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर आईएएस अनिल कुमार को अब सूडा में निदेशक के पद पर तैनाती दी गई है। आईएएस अनिल ढींगरा को जल निगम का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है।
हापुड के डीएम पद से हटाई गई आईएएस मेघा रूपम को अब एसीईओ ग्रेटर नोएडा बनाया गया है। आईएएस लीना जोहरी को प्रमुख सचिव स्टांप रजिस्ट्रेशन पद पर नियुक्ति दी गई है। आईएएस अनिल कुमार को प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन में तैनाती दी गई है। आईएएस हेमंत राव को एसीएस पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त नियुक्त किया गया है। आईएएस रजनीश गुप्ता को प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन और अजय चौहान को पीडब्ल्यूडी में तैनाती दी गई है।