झारखंड में जल्द बनने वाली है डबल इंजन की सरकार- यादव

झारखंड में जल्द बनने वाली है डबल इंजन की सरकार- यादव

भोपाल। आज झारखंड के तीन स्थानाें पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार पर जा रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भरोसा जताया कि झारखंडवासियों के विश्वास से लग रहा है कि वहां जल्दी ही डबल इंजन की सरकार बनने वाली है।

डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि झारखंड-बिहार पूर्वांचल के वे हिस्से हैं, जहां सनातन धर्म की जड़ें बहुत गहरी हैं। कांग्रेस और उसके साथियों के चलते ये पूरा हिस्सा विकास के क्रम में पिछड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये पूरा हिस्सा पुन: विकास की गति पकड़े, इसलिए उस हिस्से में डबल इंजन की सरकार बननी चाहिए। झारखंडवासियों के विश्वास से लग भी रहा है कि वहां जल्दी ही डबल इंजन की सरकार बनने वाली है। उन्होंने झारखंड के मतदाताओं से अपील की कि वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़ें।

Next Story
epmty
epmty
Top