निरीक्षण में गैरहाजिर मिले शिक्षक का वेतन काटने का डीएम ने दिया निर्देश
रायबरेली। सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची जिलाधिकारी ने मौके पर मिली खामियों को लेकर जिम्मेदारों को जोरदार फटकार लगाई। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए शिक्षक का वेतन काटने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूल में पढ़ने के लिए आए बच्चों से बातचीत भी की।
शनिवार को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। भुए मऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंची डीएम माला श्रीवास्तव के गांव में पहुंचने का पता चलते ही अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। डीएम ने जब शिक्षक शिक्षिकाओं का उपस्थिति रजिस्टर देखा तो उसमें एक शिक्षक अनुपस्थित पाया गया। जिससे जवाब तलब किया गया है। डीएम ने अनुपस्थित मिले शिक्षक का 1 दिन का वेतन काटने का आदेश देते हुए संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण भी मांगा है। स्कूल में व्याप्त मिले गंदगी के साम्राज्य पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई और जिम्मेदारों को स्कूल परिसर तथा कमरों को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए।