दिवाली की सफाई करा गई केंद्र की कमाई-कबाडे में मिली इतनी बड़ी रकम

नई दिल्ली। दीपावली के पंच दिवसीय पर्व की श्रंखला को लेकर देश के तकरीबन सभी घरों के भीतर सफाई अभियान चल चुका है, लेकिन दीपावली की यह सफाई बैठे-बिठाए केंद्र सरकार की इतनी बड़ी कमाई करा गई है कि कबाड़े को बेचकर केंद्र सरकार को करोड़ों का धन हाथ लगा है। जिससे सरकार के खजाने में कबाड़ बेचकर भारी भरकम धनराशि जमा हो गई है।
दरअसल बरसात के 4 माह के समय के बाद आने वाले दीपावली के पर्व को लेकर देश के तकरीबन हर घर के भीतर साफ सफाई अभियान चलाया जाता है। दीपावली की सफाई को लेकर महिलाओं की विशेष मेहनत घर को सजाने संवारने का काम करती है। इस बार दीपावली के पर्व के मद्देनजर जब केंद्र सरकार के दफ्तरों में सफाई अभियान चलाया गया तो उनके भीतर से कबाड़ का इतना बड़ा जमावड़ा निकल पड़ा कि जब उसे ठिकाने लगाने के लिए कबाड़ी को बेचा गया तो केंद्र सरकार की बैठे-बिठाए बल्ले बल्ले हो गई है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की ओर से बताया गया है कि दीपावली से पहले केंद्र सरकार के दफ्तरों के भीतर 3 सप्ताह तक चलाएं गये सफाई अभियान के दौरान निकले कबाड़ को जब बेचा गया तो सरकार को उससे 254 करोड़ रुपए की भारी-भरकम धनराशि हाथ लगी है। इसके अलावा 3700000 वर्ग फुट जमीन भी सफाई अभियान के दौरान केंद्र सरकार के हाथ लगी है। यानि इस जमीन को सरकार द्वारा खाली कराया गया है।