बुजुर्गों एवं महिलाओं के लिए योजनाओं पर रार- बोली सरकार....

बुजुर्गों एवं महिलाओं के लिए योजनाओं पर रार- बोली सरकार....

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से राजधानी दिल्ली में रहने वाले बुजुर्गों एवं महिलाओं के लिए घोषित की गई योजनाओं पर बड़ी रार खड़ी हो गई है। दिल्ली सरकार की ओर से अखबारों में दिए गए विज्ञापन में कहा गया है कि वह योजना की बाबत किसी को अपने कागज नहीं दे।

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से घोषित की गई मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना एवं संजीवनी योजना पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

दिल्ली सरकार की ओर से अखबारों में जारी कराए गए विज्ञापनों में कहा गया है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना अभी तक अधिसूचित नहीं है।

लोगों को संभावित फर्जीवाड़े से सावधान करते हुए विज्ञापन में कहा गया है कि वह किसी को अपने बैंक खाता, वोटर कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों की ना तो किसी को जानकारी दें और ना ही किसी के हाथ में सौंपे।

उधर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने मुख्यमंत्री आतिशी की गिरफ्तारी की आसन का जताई है क्योंकि केजरीवाल ने घर-घर जाकर दोनों योजनाओं के रजिस्ट्रेशन करने की शुरुआत की थी।

Next Story
epmty
epmty
Top