एक के बाद एक आपदाओं का कहर-अब आएगा 'यास'तूफान-अलर्ट जारी

एक के बाद एक आपदाओं का कहर-अब आएगा यासतूफान-अलर्ट जारी

कोलकाता । एक के बाद एक आपदाओं से देश पूरी तरह जूझ रहा है। एक आपदा से हम निपट नहीं पा रहे है मानो दूसरी आपदा मुंह बाए खड़ी हो। पहले कोरोनावायरस का कहर उसके बाद ब्लैक फंगस,ताउते तूफान का कहर। अब मौसम विभाग द्वारा चेतावनी दी गई है कि देश के अंदर एक नया तूफान आ सकता है जिसको यास तूफान का नाम दिया गया है।

चक्रवाती तूफान ताउते के गुजरात महाराष्ट्र में तबाही के निशान अभी तक मिटे भी नहीं थे अब एक और मुसीबत बनकर देश के सामने खड़ा है। यास तूफान पश्चिम बंगाल में 26 से 27 मई को दस्तक दे सकता है। इसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार अलर्ट भी हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठने वाला यास तूफान भारी नुकसान कर सकता है। इसीलिए तूफान से पूर्व भी हमें बचाव करने होंगे।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है और सरकार अलर्ट पर हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यों के अधिकारियों के साथ सचिवालय में बैठक की और सभी जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। यह तूफान कोलकाता,हावड़ा उत्तर और दक्षिण 24 परगना,हुगली पूर्व पश्चिम मेदिनीपुर में भारी तबाही मचा सकता है। इसीलिए प्रशासन को पहले से ही जरूरी कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

विदित हो पिछले वर्ष भी पश्चिम बंगाल की में अम्फान तूफान ने अपना कहर बरपाया था। जिसमें लगभग 5 लाख लोग प्रभावित हुए थे। सबसे ज्यादा राज्य सरकार इस तूफान को संभालने में नाकाम रही थी। यही वजह इस बार सरकार पहले से ही सतर्क हो गई है और तूफान से ही पूर्व तैयारियों में भी जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top