सीएम योगी को मच्छरदानी देने का इरादा नही आया पसंद- एमएलए नजरबंद

सीएम योगी को मच्छरदानी देने का इरादा नही आया पसंद- एमएलए नजरबंद

कानपुर। महानगर के साथ-साथ जनपद भर में फैले डेंगू और मलेरिया के प्रकोप की तरफ ध्यान आकृष्ठ कराने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मच्छरदानी भेंट करने का इरादा बनाने वाले समाजवादी पार्टी के एमएलए को पुलिस और प्रशासन द्वारा उनके घर के भीतर नजर बंद कर दिया गया है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महानगर के दौरे के दृष्टिगत समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई को पुलिस और प्रशासन द्वारा उनके घर के भीतर नजर बंद कर दिया गया है। कांग्रेस नेता एवं प्रदेश सचिव विकास अवस्थी को भी पुलिस द्वारा उनके घर में नजरबंद किया गया है। समाजवादी पार्टी के विधायक अमित बाजपेई मुख्यमंत्री को डेंगू के प्रकोप की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए मच्छरदानी भेट करना चाहते थे। इसी प्रकार कांग्रेस नेता और प्रदेश सचिव विक्रम अवस्थी भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शहर में फैले डेंगू एवं मलेरिया के संबंध में ज्ञापन देने जा रहे थे। पुलिस और प्रशासन द्वारा कांग्रेस के प्रदेश सचिव को उनके बर्रा-2 स्थित आवास के भीतर नजरबंद किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top