DGP से मुलाकात कर बोले धर्मेंद्र - शिकायतों का हो गुणवत्ता निस्तारण

DGP से मुलाकात कर बोले धर्मेंद्र - शिकायतों का हो गुणवत्ता निस्तारण

लखनऊ। किसानों की समस्याओं के निदान को लेकर पुलिस महानिदेशक से मिले भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किसानों के सम्मुख उत्पन्न समस्याओं को उनके सामने रखा और उनके गुणवत्तापूर्ण निदान की डिमांड उठाई।

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार से मुलाकात कर कानून व्यवस्था को दुरस्त करने का आग्रह किया। मुलाकात के दौरान धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि पुलिस थानों में शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान नहीं किया जाता है,शिकायतकर्ताओं के साथ थाना प्रभारी का रवैया सम्मानजनक नही है।

उन्होंने बताया है कि प्रदेश में किसानों के निजी नलकूप पर चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। किसान अगर थाने जाता है तो उसकी नलकूप चोरी की प्रार्थमिकी दर्ज नहीं हो पा रही है। किसानों को इससे लाखों का नुकसान होता है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किए जाने का आग्रह किया। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रदेश में हाल में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर भी प्रबल कार्यवाही की मांग की गई।

धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच साप्ताहिक समीक्षा क्षेत्राधिकारी स्तर पर की जाये, प्रत्येक दिन थानों में आने वाले व्यक्तियों के प्रवेश पर फुटेज के आधार पर प्रतिबंध लगाया जाया। प्रभारी निरीक्षक ,चौकी इंचार्ज के निजी फोन की कॉल डिटेल की समीक्षा भी मासिक की जाये। सबसे अधिक नंबर पर बात करने पर जवाबदेही तय की जाये।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस कानून व्यवस्था सुदृढ़ रहे, इसके लिए प्रतिबद्ध है,आपके द्वारा उठाए गए सभी विषयों पर गंभीरता से विचार कर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। धर्मेन्द्र मलिक ने बताया है कि पुलिस महानिदेशक से बैठक में सार्थक चर्चा हुई।

Next Story
epmty
epmty
Top