धामी ने आध्यात्मिक गुरु प्रेम सुगंध जी से की शिष्टाचार भेंट

नैनीताल/चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नखुडा (खारही) में साक्षी फाउंडेशन के आध्यात्मिक गुरु प्रेम सुगंध जी से उनके साधना केंद्र पर जाकर शिष्टाचार भेंट की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत के खारही में बाबा पुष्प सुगंध के आश्रम में पहुंचे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के बीच लंबे समय से परिसंपत्तियों का विवाद चला आ रहा था। उन्होंने उप्र के मुख्यमंत्री योगी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक सकारात्मक रही। लंबित विवादों को सुलझा लिया गया है। परिवहन, सिंचाई तथा अन्य लंबित परिसम्पतियों के मुद्दों पर चर्चा की गई।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बारे में प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपे।
मुख्यमंत्री के साथ सांसद अजय टम्टा, विधायक पूरण फर्त्याल, जिलाधिकारी विनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्री शिवचरण द्विवेदी, सीएमओ डॉ केके अग्रवाल एवं अनेक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

वार्ता