पहली वर्चुअल सभा में धामी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
देहरादून। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कोरोना महामारी के कारण चुनाव आयोग की दिशा निर्देशों पर की गई पहली वर्चुअल सभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
देहरादून स्थित पार्टी के स्टुडियो से अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार की मदद से राज्य में संचालित 1.5 लाख करोड़ की योजनाएँ और प्रदेश सरकार के विकास कार्यों का जन आशीर्वाद भाजपा को 60 पार के रूप में मिलेगा। उन्होंने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर हमला करते कहा कि जिन्होने अपनी सरकार के कार्यकाल में कोई बड़ा कार्य नहीं किया, जो सूबे में इतने बड़े पैमाने पर होने वाले विकास कार्यों की कल्पना भी नहीं कर सकते थे, वह अब लोगों को बरगलाने की असफल कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कॉंग्रेस में उमड़े सैनिक प्रेम पर निशाना लगते हुए कहा कि इस पार्टी के नेता दिवंगत जनरल विपिन रावत को सड़क का गुंडा कहते थे आज अपनी सभाओं में उनके बड़े बड़े कट आउट लगाकर ढोंग कर रहे हैं । जिन्होंने वन रैंक बन पेंशन की मांग को हमेशा दबाये रखा, कभी सैनिकों के लिए जरूरी साजो समान और आधुनिक हथियारों की चिंता नहीं की और तो और जबाबी हमलों को लेकर सीमा पर खड़े सैनिकों के हाथ तक बांधे हुए थे | वही अब सैन्य प्रेमी होने का स्वांग रचाकर चुनाव में उतरे हुए हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अब तक 500 से अधिक योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य शुरू कर चुके है। उन्होंने कहा कि चाहे गन्ने के मूल्यों में 29.50 रुपए वृद्धि की बात हो, नजूल भूमि स्वामियों को उनका हक दिलवाने की बात हो, मलिन बस्तियों को पक्का करने की बात हो, बांग्लादेश से आए शरणार्थियों के परिचय पत्रों से पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाने की बात हो, चाहे सभी सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात हो। ऐसे अनेक कार्य है, जिन्हे हमारी सरकार ने जनता के आशीर्वाद से ही पूरा किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सूबे की जनता हमे पुनः चुनाव में प्रचंड विजय दिलाकर 2025 की रजत जयंती से पूर्व ही उत्तराखंड का दशक शुरू करवाने का मौका देगी।
पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत वर्चुअल सभाए ही अधिक संभव हैं, इसलिए आप सभी मोदी, धामी और भाजपा के वास्तविक प्रतिनिधि बनकर जनता के बीच जाये और वोट के रूप में उनका आशीर्वाद लें। उन्होने कॉंग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो कॉंग्रेस नेता लोगों से एक मौका देने की अपील कर रहे हैं, उनको केंद्र और राज्य दोनों जगह सरकार बनाने का भरपूर मौका मिला था। इस बावजूद, नीयत में ही खोट होने के कारण इन्होने न तो स्वयं कोई कार्य किया और न ही उस समय केंद्र की मोदी सरकार को यहाँ मदद करने दी।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार ने अपने सम्बोधन में सभी कार्यकर्ताओं से कोविड नियमों का पालन करते हुए अपने और संपर्क में आने वाली जनता के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए विधानसभा चुनावों में जीत के लिए जुट जाने का आहवाहन किया।
इस वर्चुअल सभा में संयोजक पुष्कर काला, शेखर वर्मा, अजीत नेगी समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
वार्ता