डिप्टी सीएम का दौरा रद्द- नेताओं के अरमान आंसू में बहे
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य का मुजफ्फरनगर, मेरठ एवं सहारनपुर का दौरा रद्द हो गया है। डिप्टी सीएम का दौरा निरस्त होने से उन नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया है जो उनके दौरे के दौरान डिप्टी चीफ मिनिस्टर के इर्द-गिर्द रहकर अपनी राजनीति को चमकाने के प्रयासों में लगे हुए थे।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य का सहारनपुर, मेरठ और मुजफ्फरनगर के दौरे का कार्यक्रम निरस्त हो गया है।
अपरिहार्य कारणों की वजह से निरस्त हुए डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य के इस दौरे के रद्द होने की जानकारी डिप्टी चीफ मिनिस्टर कार्यालय की ओर से तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई है।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर के दौरे के रद्द होने की जानकारी देने वाले उपमुख्यमंत्री के निजी सचिव सुनील कुमार ने सभी जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कहा है कि वह इस संबंध में सभी संबंधित को अपने स्तर से सूचित करने का कष्ट करें।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद का जनपद सहारनपुर, मेरठ और मुजफ्फरनगर का कार्यक्रम रद्द होने से उन नेताओं को जोर का झटका लगा है जो डिप्टी चीफ मिनिस्टर के दौरे के दौरान उनके इर्द-गिर्द रहकर अपनी राजनीतिक उड़ान को ऊंचाई तक पहुंचाने का मंसूबा पाले हुए बैठे थे।