डिप्टी सीएम का CHC पर छापा- कर्मचारी मिले ड्यूटी से नदारद

डिप्टी सीएम का CHC पर छापा- कर्मचारी मिले ड्यूटी से नदारद

रायबरेली। उत्तर प्रदेश की लचर हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने उस समय खुद अपनी आंखों से देखा, जब उपमुख्यमंत्री किसी को बताएं बगैर बछरावां स्थित सीएससी पर छापा मारने के लिए पहुंच गए। अस्पताल में मरीज तो आए हुए थे, लेकिन स्टाफ अपनी ड्यूटी से नदारद था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक बृहस्पतिवार की सवेरे जनपद के बछरावां स्थित सीएचसी पर अपने स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को देखने के लिए पहुंच गए। मिल रही शिकायतों के बाद छापा मार कार्यवाही करने के लिए पहुंचे डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक को बीमारी से परेशान मैरिज तो सीएससी पर दिखाई पड़े, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के ज्यादातर कर्मचारी अपनी ड्यूटी से नदारद मिले।

डिप्टी चीफ मिनिस्टर को सीएचसी पर आया देखकर स्टाफ में हड़कंप मच गया। साथी कर्मचारियों ने समय पर ड्यूटी नहीं पहुंचे कर्मचारियों को तुरंत मोबाइल के माध्यम से डिप्टी चीफ मिनिस्टर के छापे की उन्हें जानकारी दी। डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने अस्पताल के डॉक्टरों एवं स्टाफ के हाजिरी रजिस्टर को देखा, जिसमें कई डॉक्टरों एवं स्टाफ की अटेंडेंस नहीं लगी हुई थी।

इसके बाद अस्पताल में मौजूद दवाईयों के स्टाक की डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने जांच पड़ताल की। डिप्टी चीफ मिनिस्टर के सीएचसी पर पहुंचने की जानकारी जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तक को नहीं हुई। डिप्टी चीफ मिनिस्टर के अस्पताल में पहुंचने के बाद अफसर सीएचसी की तरफ दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने अस्पताल में तैनात डॉक्टरों को अपने सामने खड़ा करते हुए उनके अटेंडेंस ली। इस दौरान कई डॉक्टर और स्टाफ अपनी ड्यूटी से नदारद मिला।

epmty
epmty
Top