सीबीआई के निशाने पर डिप्टी CM- लैंड फॉर जॉब्स स्कैन में हो रही पूछताछ

नई दिल्ली। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी दिए जाने के घोटाले के मामले में सीबीआई के निशाने पर आए बिहार के डिप्टी सीएम से पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। बुलावे पर सीबीआई दफ्तर पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा है कि झुकना आसान है लेकिन लड़ना बहुत मुश्किल है।
शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीबीआई दफ्तर में लैंड फॉर जॉब्स इसके मामले में पूछताछ के लिए पहुंचे हैं। सीबीआई दफ्तर में अफसरों द्वारा डिप्टी सीएम से पूछताछ की जा रही है।
उधर बिहार के मुख्यमंत्री रहे एवं पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू यादव की बेटी मीसा यादव से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सवाल जवाब किए जा रहे हैं। सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमने जांच एजेंसियों को हमेशा सहयोग किया है। देश का माहौल आजकल कैसा है, यह सभी लोगों को दिखाई दे रहा है।
जिसके चलते आज झुकना आसान है, लेकिन लड़ना बहुत मुश्किल हो रहा है। परंतु हम लोग लड़ाई लड़ेंगे और जीतकर बाहर निकलेंगे। तेजस्वी यादव से दिल्ली के सीबीआई दफ्तर में पूछताछ की जा रही है। इससे पहले सीबीआई द्वारा तेजस्वी यादव को तीन बार समन दिया गया था लेकिन तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के बीमार होने की बात कहते हुए सीबीआई के सम्मुख पेश नहीं हुए थे।