उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर राज्यसभा में प्रदर्शन-एनडीए सांसदों ने..
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के 13 वें दिन भी 141 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी रहा है। राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री किए जाने के मामले पर सत्ता पक्ष यानी एनडीए के सांसदों ने अलग तरह से प्रदर्शन किया। उधर विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने सरकार के खिलाफ पहले नारे लगाए और फिर संसद के मकर द्वार के बाहर प्रदर्शन किया।
बुधवार को संसदीय कार्यों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के समर्थन में एनडीए सांसद राज्यसभा में प्रश्न एवं उत्तर काल के दौरान चली एक घंटे की कार्यवाही के बीच सदन में खड़े रहे। इसके बाद राज्यसभा की कार्रवाई 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। उधर विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने सरकार के खिलाफ नारे लगाने के बाद संसद के मकर द्वार के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि जब तक संसद से निलंबित किए गए सांसदों का सस्पेंशन वापस नहीं होता है, उस समय तक विपक्ष का प्रदर्शन जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि संसद में हंगामा करने के आरोप में अभी तक लोकसभा एवं राज्यसभा में विपक्ष के 141 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं। इनमें 107 लोकसभा एवं 34 राज्यसभा के सांसद हैं। लोकसभा सचिवालय द्वारा एक सर्कुलर जारी करते हुए इन सांसदों के सदन के भीतर दाखिल होने पर रोक लगा दी गई है।