शिक्षा में बेमिसाल, डिप्टी CM को मिला 'महात्मा पुरस्कार'
नई दिल्ली। शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को महात्मा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मनीष सिसौदिया ने समारोह के कुछ फोटो ट्वीटर पर शेयर किये हैं। उन्होंने कहा कि वे इस पुरकार को दिल्ली की शिक्षा टीम को डेडीकेट करते हैं, जिन्होंने बिना थके शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये।
नई दिल्ली में आज महात्मा अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्हें शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए महात्मा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि सामाजिक कार्य और मानवीय प्रयासों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। आदित्य बिड़ला ने इस पुरस्कार की शुरूआत की थी। महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर यह आयोजन हुआ था।
इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस इनाम की हकदार दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में लगी वह टीम है, जो बिना थके अपने कर्तव्य के पथ पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि देश में आजादी के बाद शिक्षा के क्षेत्र पर कार्य हुए, लेकिन उसका लाभ सिर्फ पांच प्रतिशत विद्यार्थियों को ही मिला। शेष बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाई, लेकिन दिल्ली सरकार का प्रयास है कि सभी बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले।