गृहमंत्री के काफिले के आगे इस दल के नेता ने लगा दी कार- मचा हड़कंप
हैदराबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में उस समय बड़ी चूक हो गई, जब उनके काफिले के आगे एक टीआरएस नेता ने अपनी कार लगा दी। हालांकि सुरक्षाकर्मियों द्वारा गृह मंत्री के काफिले के आगे टीआरएस नेता द्वारा लगाई गई कार को तुरंत हटवा दिया गया। बाद में टीआरएस नेता ने अपनी कार में बुरी तरह से तोड़फोड़ किए जाने का आरोप सुरक्षाकर्मियों के ऊपर लगाया है।
दरअसल तेलंगाना के दौरे पर पहंचे देश के गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को हैदराबाद में आयोजित मुक्ति दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित करने के लिए रैली में पहुंचे थे। जैसे ही गृहमंत्री अमित शाह का काफिला रैली स्थल की तरफ बढा तो अचानक वहां पर पहुंचे टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने गृहमंत्री के काफिले के सामने अपनी कार खड़ी कर दी।
गृह मंत्री के काफिले के सामने अचानक से कार को खड़ी कर दिए जाने से सुरक्षाकर्मियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सक्रिय हुए सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत काफिले के आगे खड़ी की गई कार को हटवा दिया। घटना के बाद टीआरएस नेता श्री निवास ने कहा है कि उनकी कार गृह मंत्री के काफिले के आगे अचानक रुक गई थी। जब तक मैं कुछ समझ पाता उस समय तक गृहमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने मेरी कार में तोड़फोड़ कर दी। उनका कहना है कि मैं पुलिस अधिकारियों से इस बाबत मिलूंगा और तोड़फोड़ करने वाले सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करूंगा।