कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने को स्पेशल टास्क फोर्स- CM

कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने को स्पेशल टास्क फोर्स- CM

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करेगी। जिसके तहत अस्पतालों में पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों का पहले से ही बेहतर प्रबंधन किया जाएगा।

बुधवार को मंत्रियों व अधिकारियों के साथ हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनकी सरकार बच्चों को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करेंगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उससे मुकाबला करने के लिए हमें अभी से तैयार रहना होगा। उन्होंने बताया कि अधिकारियों के साथ आज हुई बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इनके तहत बच्चों को दूसरी लहर से बचाने के लिए राजधानी में स्पेशल टास्क फोर्स गठित की जाएगी। अस्पतालों में पर्याप्त बेड़, ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं का पहले से ही बेहतर प्रबंधन कर लिया जाएगा। देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चिंताओं के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर 12.00 बजे हाई लेवल समीक्षा बैठक बुलाई थी। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और मुख्य सचिव के साथ राजधानी में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने आगे की रणनीति तैयार की गई। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली को कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए अभी से तैयार रहना चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top