दिल्ली पुलिस द्वारा हनुमान जयंती पर सुरक्षा को दोगुना किया गया

दिल्ली पुलिस द्वारा हनुमान जयंती पर सुरक्षा को दोगुना किया गया

दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती पर सुरक्षा को दोगुनी कर दिया है जिसके तहत पुलिस इलाके में दिल्ली पुलिस और पैरामिलिटरी फ़ोर्स के जवान पेट्रोलिंग करेंगे।

देश के कई राज्यों में 30 मार्च को रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हिंसा की गयी थी। हिंसा के दौरान अब अब 6 अप्रैल को हनुमान जयंती से पहले दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है।दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में विश्व हिंदू परिषद ने शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया है।विश्व हिंदू परिषद द्वारा दिल्ली पुलिस से शोभायात्रा निकालने के लिए परमिशन भी मांगी गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 2 ग्रुपों ने जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की इजाजत मांगी थी, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दोनों ही आयोजकों को परमिशन देने से मना कर दिया है।

दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती के मौके पर सुरक्षा के ज्यादा से ज्यादा इंतजाम किए है। पुलिस इलाके में दिल्ली पुलिस और पैरामिलिटरी फ़ोर्स के जवान पेट्रोलिंग कर रहे है। इसके अलावा बाइक से भी पेट्रोलिंग की जा रही है। जहांगीरपुरी इलाके के लिए भी पुलिस एकदम सतर्क है। पिछले साल हनुमान जयंती के मौके पर ही जहांगीरपुरी में दंगे हुए थे। इसके पहले जहांगीरपुरी में रामनवमी शोभायात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी गई थी, लेकिन मना करने के बाद भी लोगो ने जुलूस निकाला था।


Next Story
epmty
epmty
Top