ओमिक्रॉन के कोहराम से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान

ओमिक्रॉन के कोहराम से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के तेजी के साथ बढ़ रहे मामलों के बीच उबर रहे ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू किए जाने का एलान कर दिया गया है। वीकेंड कर्फ्यू के तहत राजधानी दिल्ली के भीतर शनिवार एवं रविवार को सभी बाजार पूरी तरह से बंद रखे जाएंगे।

मंगलवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन के बढते हुए मामलों को लेकर आयोजित की गई बैठक में राज्य के भीतर तेजी के साथ फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर गहनता के साथ विचार विमर्श किया गया। राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के साथ साथ ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या से उत्पन्न हो रहे खतरे को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के तहत अब वीकेंड कर्फ्यू के दौरान शनिवार और रविवार को पूरी दिल्ली को बंद रखा जाएगा। उधर मध्यप्रदेश के भीतर कोरोना का संक्रमण अपना कहर बरपाने लगा है। प्रदेश के भीतर पिछले 24 घंटों में 308 नए कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज इंदौर के भीतर मिले हैं। जहां 137 लोगों के भीतर कोरोना का संक्रमण मिला है। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है।



Next Story
epmty
epmty
Top