नायब तोहफा- दिल्ली का अपना होगा शिक्षा बोर्ड

नायब तोहफा- दिल्ली का अपना होगा शिक्षा बोर्ड

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के लोगों को एक ओर नायब तोहफा दिया है। दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में दिल्ली बोर्ड ऑफ एजुकेशन को मंजूरी मिल गई है। इसका ऐलान स्वयं सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया है।

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने विगत दिवस राज्य शिक्षा बोर्ड के गठन और पाठ्यक्रमों में सुधार के लिए योजना एवं रूपरेखा तैयार करने के लिए दो समितियों का गठन किया था। इस पर चर्चा के बाद शनिवार को दिल्ली बोर्ड ऑफ एजूकेशन को सरकार की बैठक में मंजूरी मिल गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजीटल पत्रकार वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी। इस फैसले के बाद दिल्ली का अब अपना शिक्षा बोर्ड होगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये हैं। इसी के चलते बच्चों का परीक्षा परिणाम लगभग शत-प्रतिशत हो चुका है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अभी और भी सुधार किये जाने हैं। शिक्षा बोर्ड अब ऐसी शिक्षा प्रणाली तैयार करेगा, जिससे बच्चों को स्कूल से निकलने के बाद रोजगार के लिए किसी भी सूरत में भटकना न पड़े।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

Next Story
epmty
epmty
Top