शराब के ठेके एवं बार में लटके ताले-पियक्कडों को झेलनी पड़ रही दिक्कत

शराब के ठेके एवं बार में लटके ताले-पियक्कडों को झेलनी पड़ रही दिक्कत

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आबकारी नीति 2021-22 को 2 महीने के लिए आगे बढ़ाए जाने के बावजूद शराब की दुकानों एवं बारो के बाहर ताले लटक गए हैं। जिसके चलते शराब की जुगत भिड़ाने को पियक्कड़ इधर से उधर मारे मारे फिर रहे हैं। दिल्ली सरकार के फैसले पर लेफ्टिनेंट गवर्नर मुहर नहीं लग पाने की वजह से राजधानी दिल्ली में आज अघोषित रूप से ड्राई डे हो गया है।

दरअसल राजधानी दिल्ली में आबकारी नीति बीते महीने की 31 जुलाई को खत्म हो गई है। हालांकि सरकार ने एक्साइज पॉलिसी 2021-22 को 2 महीने आगे बढ़ाने का ऐलान तकरीबन दो-तीन दिन पहले किया था। लेकिन दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना की मुहर इस घोषणा पर नहीं लगने की वजह से आज राजधानी दिल्ली में देसी व अंग्रेजी शराब के अलावा बीयर तथा बार के ताले नहीं खुल पाए हैं। राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानें चलाने वाले एक कारोबारी ने कहा है कि पॉलिसी को आगे नहीं बढ़ाए जाने की वजह से उन्हें अब अपनी दुकानों को बंद करना पड़ रहा है। सरकार की ओर से एक्साइज पॉलिसी को विस्तार देने के लिए आदेश जारी होते ही दुकानें खुल जाएंगी।

उधर राजधानी दिल्ली में अंग्रेजी एवं देसी शराब के साथ बीयर तथा बार नहीं खुल पाने की वजह से पियक्कड़ लोगों को परेशानी का आलम झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। आमतौर पर रोजाना शराब के बगैर अपनी जिंदगी को अधूरी मानने वाले पियक्कड़ अपने मित्रों, परिचितों व अन्य स्थानों पर शराब की जुगत भिड़ाने तो घूमते हुए फिर रहे हैं।


Next Story
epmty
epmty
Top