कोरोना का नया कहर: सीएम केजरीवाल करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक

कोरोना का नया कहर: सीएम केजरीवाल करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने दोबारा दस्तक दे दी है कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन और तीसरी लहर को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दिल्ली में कोरोना के नए कोरोना की आहट से दहशत मची हुई है। इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने जरूरी कदम उठाए जाने का फैसला किया है। और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है।

पीएम मोदी को लिखे पत्र में सीएम केजरीवाल ने निवेदन किया है। कि जिन भी देशों में कोरोना के केस पाए जा रहे हैं। वहां से आने वाली फ्लाइट को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाए। साथ ही सीएम केजरीवाल ने यह भी लिखा कि हमारा देश बड़ी मुश्किल से कोरोना के कहर से उभर पाया है। हमें हर वह संभव कदम उठाना चाहिए जिससे कोरोना के नए वेरिएंट हमारे देश में ना प्रवेश कर सके।

वहीं केजरीवाल ने ट्वीट किया था। कि अफ्रीकी देशों से कोरोना के नए वेरिएंट के फैलने के खतरे को मध्य नजर रखते हुए। हमने विशेषज्ञों को से डीडीएमए के समक्ष एक प्रेजेंटेशनट देने और हर संभव कदम उठाने की सलाह देने के लिए कहा है। देश को बचाने के लिए हम हर जरूरी कदम उठाएंगे।





Next Story
epmty
epmty
Top