कोरोना मरीजों के बढ़ने से लग रहे लॉकडाउन के आसार- सीएम की पैनी नजर

कोरोना मरीजों के बढ़ने से लग रहे लॉकडाउन के आसार- सीएम की पैनी नजर

नई दिल्ली। कोविड-19 के मामलों की निरंतर बढ़ रही रफ्तार ने सरकार की चिंताओं में गहरा इजाफा कर दिया है। रोजाना कोविड-19 के मरीजों के बढ़ने से राज्य को लॉकडाउन जैसी पाबंदियों की तरफ ज्यादा देखकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार हालातों के ऊपर पैनी नजर रखे हुए हैं और जो भी जरूरी होगा वह कदम उठाए जाएंगे।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राज्य में कोवड-19 के मामलों की बढ़ रही संख्या निश्चित रूप से चिंताजनक है। लेकिन अभी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोविड-19 के ज्यादातर नए मामले हल्की प्रकृति के हैं।

उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में कोविड-19 के मरीजों की स्थिति पर पैनी नजर गड़ाए हुए हैं। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को थामने के लिये जो भी जरूरी होगा वैसे कदम उठाए जाएंगे।

उधर राजधानी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, 8 अगस्त को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1,372 नए मामले और छह मौतें दर्ज की गईं और सकारात्मकता दर बढ़कर 17.85 प्रतिशत हो गई, जो 21 जनवरी के बाद सबसे अधिक है। 21 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 18.04 फीसदी था।

गौरतलब है कि दिल्ली में रविवार को कोरोना के 2,423 मामले रिपोर्ट किए गए थे, जिसमें पॉजिटिविटी रेट 14.97 प्रतिशत और दो मौतें थीं। वहीं, शनिवार को यहां कोरोना के 2,311 मामले दर्ज किए, जिनमें पॉजिटिविटी रेट 13.84 प्रतिशत और एक मृत्यु शामिल थी।

Next Story
epmty
epmty
Top