दलित बच्चों की विदेश पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार- शुरू हुई अंबेडकर योजना

दलित बच्चों की विदेश पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार- शुरू हुई अंबेडकर योजना
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राज्यसभा के भीतर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से दिए गए बयान से मचे बवाल के बीच आम आदमी पार्टी के कन्वीनर ने डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना आरंभ करने का एलान करते हुए कहा है कि दलित परिवार के बच्चे की विदेश की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई और आने जाने का खर्च सरकार उठाएगी।

शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से आरंभ की गई एक बड़ी योजना के अंतर्गत डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना शुरू करने का ऐलान किया गया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत दलित परिवार के बच्चे जो विदेश की यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए जाएंगे तो उनकी पढ़ाई और आने जाने का खर्चा दिल्ली सरकार की ओर से उठाया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दलित समाज का कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी की वजह से अब उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित नहीं रहेगा, क्योंकि दलित समाज के बच्चों को आगे लाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना आरंभ की गई है।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top