दिल्ली जल संकट- टैंकर माफिया की करतूत से पानी पर अब पुलिस का पहरा

दिल्ली जल संकट- टैंकर माफिया की करतूत से पानी पर अब पुलिस का पहरा

नई दिल्ली। टैंकर माफियाओं की करतूत पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस को पानी की सुरक्षा के लिए मौके पर पहरा देना पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली जल संकट से जूझ रही है, इसके चलते टैंकर माफिया पानी की बिक्री करते हुए अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं।

राजधानी दिल्ली में आए जल संकट को दूर करने की कवायद में जुटी सरकार के साथ उपराज्यपाल की ओर से पानी की निगरानी करने से निर्देश दिए गए हैं। हालांकि राजधानी दिल्ली में पानी को लेकर हो रही राजनीति के चलते आम आदमी पर पार्टी की सरकार हरियाणा गवर्नमेंट को घूरते हुए कह रही है कि हरियाणा की तरफ से दिल्ली को पानी कम दिए जाने की वजह से पानी की कमी हुई है।

बृहस्पतिवार को उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पानी की आपूर्ति करने वाले टैंकर माफियाओं पर निगरानी करने का निर्देश दिया है। जिसके चलते एक्शन मोड में आई दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार की सवेरे मूनक नहर के किनारे गस्त करते हुए पानी की पहरेदारी शुरू कर दी है। पुलिस की टीम मूनक नहर के किनारे पेट्रोलियम करते हुए पानी की चोरी पर निगाह रख रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top