दिल्ली सरकार का ऐलान, कंझावला पीड़ित के परिवार को मिलगे दस लाख रुपये

दिल्ली सरकार का ऐलान, कंझावला पीड़ित के परिवार को मिलगे दस लाख रुपये

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बाहरी दिल्ली इलाके में नए साल की सुबह एक कार द्वारा स्कूटी को टक्कर मारने और घसीटने के बाद जान गंवाने वाली लड़की के परिवार के लिए दस लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की।

केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि परिवार को उनकी बेटी के लिए न्याय मिलेगा। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "पीड़ित की मां से बात हुई. बेटी को न्याय दिलाएंगे, बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे, उनकी मां बीमार रहती हैं उनका पूरा इलाज कराएंगे , पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये का मुआवजा देंगे , सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. भविष्य में अगर कोई जरूरत होगी तो हम उसे पूरा करेंगे।' पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस बीच, मृतक लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मौत का कारण सदमा और सिर, रीढ़, बाएं फीमर और दोनों निचले अंगों में पहले से लगी चोट के कारण रक्तस्राव था।

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि पीड़िता का पोस्टमॉर्टम नई दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) में तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार मृत्यु का कारण सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में एंटीमोरम चोट के परिणामस्वरूप सदमा और रक्तस्राव था। चोटें संभावित वाहन दुर्घटना और घसीटने से लगी थीं। रिपोर्ट में यह भी शामिल है कि यौन हमले का संकेत देने वाली कोई चोट नहीं है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक नए खुलासे में आज सुबह दावा किया कि घटना के समय पीड़िता के साथ उसकी सहेली भी थी। हालांकि पुलिस ने कहा कि सहेली मौके से फरार हो गयी थी। हुड्डा ने यहां पुलिस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस ने उसकी सहेली का पता लगा लिया है, जो घटना के समय पीड़िता के साथ थी। उसका बयान दर्ज किया गया था। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से कंझावला घटना की विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी। पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top