आतिशी को मानहानि नोटिस भेज मांगा BJP में शामिल होने के ऑफर का सबूत

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को मानहानि नोटिस भेजकर उस आरोप का सबूत मांगा है जिसमें आतिशी को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिला है।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि हमने दिल्ली सरकार की मंत्री एवं आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को सबूत देने के लिए कानूनी नोटिस दिया है। हम उन्हें उनके आरोपों को लेकर भागने नहीं देंगे। इस बार उन्हें इस बात का जवाब देना होगा कि भाजपा ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने का जो ऑफर दिया था उसका वह सबूत दें।
मंत्री आतिशी द्वारा मंगलवार को दिए गए बयान को भाजपा नेता ने झूठ और बेबुनियाद बताया है उन्होंने कहा है कि हमने कल शाम तक आतिशी को इस बाबत माफी मांगने का समय दिया था जो अब खत्म हो चुका है।
इसलिए उन्हें मानहानि का नोटिस दिया गया है और इसका जवाब देने के लिए उन्हें 15 दिन दिए गए हैं। अगर जवाब नहीं आया तो आतिशी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।