शिक्षकों के लिए जारी हुआ फरमान- जींस टीशर्ट एवं लेगिंग्स पर रोक
नई दिल्ली। सरकार की ओर से जारी किए गए ताजे फरमान के मुताबिक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। अब शिक्षक एवं शिक्षिकाएं स्कूल कॉलेजों में जींस टीशर्ट और लेगिंग्स पहनकर नहीं जा सकेंगे।
असम की मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा सरकार की ओर से राज्य के स्कूल कॉलेजों में छात्र छात्राओं को पढ़ाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है।सरकारी स्कूलों के टीचर अब अपने विद्यालय में जींस टीशर्ट एवं लेगिंग्स पहनकर नहीं जा सकेंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर चाहे वह पुरुष हैं अथवा महिलाएं, उन्हें कुछ ऐसे कपड़े पहनने की आदत को छोड़ना होगा जो पार्टी वियर के अंतर्गत आते हैं।स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं को सादे कपड़े पहन कर विद्यालय में आना होगा। अधिसूचना में कहा गया है कि बड़े पैमाने पर देखा जा रहा है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं जनता को अस्वीकार्य लगने वाले कपड़े पहनकर आ रहे हैं।
शिक्षा मंत्री की ओर से कहा गया है कि आमतौर पर देखा गया है कि कुछ शिक्षकों को अपनी पसंद के कपड़े पहनने की आदत है जो कभी-कभी बड़े पैमाने पर जनता द्वारा स्वीकार्य नहीं लगती है।ऐसे हालातों में शिक्षक शिक्षिकाओं से उम्मीद की जाती है कि वह अपनी शालीनता का उदाहरण आम जनमानस के सामने पेश करें।इसलिए ड्रेस कोड का पालन जरूरी हो गया है।