निपटा लें लेनदेन संबंधी काम- अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी की जाने वाली हर महीने बैंकों की छुट्टियों के अंतर्गत अलग-अलग जोन में तकरीबन 14 दिनों तक अगस्त महीने में बैंकों के बाहर ताले लटके रहेंगे। बैंकों की छुट्टी से लोगों का लेनदेन संबंधी काम प्रभावित नहीं हो इसके चलते लोगों को समय रहते अपने लेनदेन संबंधी काम निपटाने होंगे। शनिवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से हर महीने रहने वाली बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। देश में अलग-अलग जोन में देशभर के बैंक कुल 14 दिनों के लिए अगस्त महीने में बंद रहेंगे। अगर आप बैंक में खाता खुलवाने की इच्छा रखते हैं या बैंक से जुड़ा कोई अन्य जरूरी काम है तो ऐसे में आम जनमानस को छुट्टियों की लिस्ट पर नजर डालकर अपने घर से बाहर निकलना होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक 6 अगस्त को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 8 अगस्त को गंगतोक में तेन्दो गल्हो रम फात की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी। 12 अगस्त को दूसरे शनिवार की वजह से देशभर के बैंकों में ताले लटके रहेंगे। 13 अगस्त को रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैंक बंद रखे जाएंगे। 16 अगस्त को पारसी नववर्ष के उपलक्ष में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई नागपुर एवं बेलापुर में बैंकों पर ताले लटके रहेंगे।
18 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रखे जाएंगे। 20 अगस्त को साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से रविवार की छुट्टी रहेगी। 26 अगस्त को चौथे शनिवार की वजह से बैंकों के ताले नहीं खुलेंगे। अगले दिन 27 अगस्त को रविवार का बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 28 अगस्त को पहले ओणम की वजह से कोच्चि और तिरुअनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 29 अगस्त को तिरु ओणम के चलते कोच्चि एवं तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रखे जाएंगे। 30 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व की वजह से जयपुर एवं शिमला में बैंकों की छुट्टी रखी जाएगी। 31 अगस्त को रक्षाबंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, पंग लाहब सोल के कारण देहरादून, गंगतोक, कानपुर, कोच्चि लखनऊ और तिरुवंतपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।