गृहमंत्री से मुलाकात के बाद डील फाइनल- पूर्व CM को मिला नया ठौर ठिकाना

गृहमंत्री से मुलाकात के बाद डील फाइनल- पूर्व CM को मिला नया ठौर ठिकाना

नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बातचीत के दौरान डील फाइनल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को नया ठौर ठिकाना मिल गया है। जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री रांची में आगामी 30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की बाबत दी गई जानकारी में लिखा है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के एक प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपई सोरेन सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

इस दौरान हुई बातचीत में यह फैसला लिया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आगामी 30 अगस्त को आधिकारिक रूप से रांची में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि चंपई सोरेन ने 21 अगस्त को अपने आवास पर नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान करते हुए कहा था कि हम राजनीति से संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं हमने जो अध्याय शुरू किया है उसका चैप्टर अब बदलता रहेगा। उन्होंने कहा था कि हम नए संगठन को मजबूत करेंगे और रास्ते में इस दौरान कोई दोस्त मिला तो उससे दोस्ती करेंगे।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा से अलग होकर अपना कोई राजनीतिक दल तो गठित नहीं कर सके, लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री से हुई मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री को नया ठौर ठिकाना मिल गया है। जिसके चलते वह आगामी 30 अगस्त को भगवा चोला धारण करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top