न्याय यात्रा में उमड़ी भीड़- राहुल प्रियंका खुली गाड़ी में सवार
मुरादाबाद। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के महानगर से शुरू हुए यात्रा के दूसरे चरण में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। राहुल गांधी के साथ मुरादाबाद से फतेहपुर सीकरी तक की यात्रा कर रही प्रियंका को देखने के लिए सड़क किनारे खड़े लोग भाई-बहन की जोड़ी पर फूल बरसा रहे हैं।
मुरादाबाद स्थित ससुराल से भाई राहुल गांधी के साथ खुली गाड़ी में सवार हुई प्रियंका गांधी वाड्रा सड़क किनारे खड़ी पब्लिक का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। प्रियंका राहुल प्रियंका ने जिगर द्वार पर लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा एवं केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है।
इस दौरान राहुल गांधी ने भीड़ में शामिल आयुष नाम के युवक को अपनी गाड़ी पर बुलाया और बोले अब मान लीजिए हमें आयुष की जब कटनी हो तो क्या करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले इनका ध्यान बांटना पड़ेगा, यही काम युवाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं। इसके बाद भीड की ओर से जोरदार नारेबाजी की गई।
न्याय यात्रा के 42वें दिन मुरादाबाद से खुली जीप में सवार हुए राहुल और प्रियंका गांधी पहली बार एक साथ दिखाई दिए हैं। लाखों लोग उनके समर्थन में रोड के किनारे खड़ा होकर नारेबाजी कर रहे हैं। प्रियंका और राहुल लगातार उनके हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। मुरादाबाद के कांग्रेस नेताओं द्वारा जगह-जगह बैंड-बाजे की व्यवस्था कर स्टेज बनाए गए हैं। स्कूल के बच्चे यहां सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए लोगों को अपनी प्रतिभा से रूबरू कर रहे हैं और कार्यक्रम में मौजूद लोगों की भीड़ संस्कृति कार्यक्रम पेश कर रहे बच्चों का उत्साह वर्धन कर रहे हैं।