कोविड : होम आइसोलेशन वाले मरीजों को नहीं मिल रहे किट
अंबाला। हरियाणा में होम आइसोलेशन वाले मरीजों को प्रदेश सरकार के वायदा किये किट, जिसमें एलोपेथिक और आयुर्वेदिक दवाइयां, ऑक्सीमीटर, डिजीटल थर्मामीटर और स्टीमर आदि शामिल हैं, नहीं मिल रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस आशय की घोषणा की थी ताकि अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ न हो और घरों पर ही लोगों का इलाज हो सके। लेकिन कई मरीजों ने शिकायत की है कि घोषणा के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद उन्हें किट नहीं मिले।
सूत्रों के अनुसार 3216 सक्रिय मरीज हैं और 2499 को आइसोलेशन में रखा गया है पर पिछले तीन दिनों में सिर्फ 390 मरीजों को किट मुहैया कराये गये हैं। आरोप है कि जिस गति से कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उस गति से किट मुहैया नहीं कराये जा रहे।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार मरीज़ों की संख्या के अनुपात में विभाग के पास किट नहीं हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि किट उन परिवारों को मुहैया कराये गये जिनके सदस्यों को कोविड पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि आइसोलेशन में 23810 मरीज थे जिनमें से 20512 को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
नारायणगढ़ उप मंडल में 86 गांवों में होम आइसोलेशन वाले मरीजों को किट नहीं मुहैया कराये गये हैं।
वार्ता