कार की टक्कर लगने से दंपत्ति की मौत - तीन लोग घायल

कार की टक्कर लगने से दंपत्ति की मौत - तीन लोग घायल
  • whatsapp
  • Telegram

दतिया । मध्यप्रदेश के दतिया जिले के भांडेर थाना क्षेत्र के चिरगांव मार्ग पर एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने तीन मोटरसायकल सवारों को टक्कर मार दी, जिससे एक दंपत्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि भांडेर के चिरगांव मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास स्थित पुलिस पर कल शाम भांडेर आ रहे एक चारपहिया वाहन ने एक मोटरसायकल को टक्कर मार दी, जिससे पिपरौआखुर्द गांव के निवासी बरजोर सिंह दांगी ६० और उनकी पत्नी मिथिला देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद वाहन चालक तेजी से वाहन को लेकर मौके से भाग गया तथा रास्ते में कुछ ही दूरी पर उसने एक अन्य मोटरसायकल को टक्कर मार कर दी, जिससे चिरगांव से भदरौआ गांव जा रहे गुलाब सिंह सेन और उनकी ताई गुलाब रानी घायल हो गए। इसी दौरान रास्ते में इस वाहन ने एक अन्य मोटरसायकल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में धमना थाना क्षेत्र के पच्चरगढ़ का निवासी अरविंद दांगी घायल हो गया। तीनों घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top