भ्रष्टाचार और आपराधिक लापरवाही के कारण घटिया इंफ्रास्ट्रक्चर ढहा- खडगे

भ्रष्टाचार और आपराधिक लापरवाही के कारण घटिया इंफ्रास्ट्रक्चर ढहा- खडगे

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर छत गिरने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की तीखी आलोचना की और कहा कि भ्रष्टाचार तथा और आपराधिक लापरवाही के कारण घटिया इंफ्रास्ट्रक्चर ढह गया।

खडगे ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट त्रासदी के पीड़ितों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। उन्होंने एक भ्रष्ट, अयोग्य और स्वार्थी सरकार का खामियाजा भुगता है। भ्रष्टाचार और आपराधिक लापरवाही के कारण मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में घटिया इंफ्रास्ट्रक्चर ताश के पत्तों की तरह ढह गया है।” उन्होंने मोदी सरकार की ओर से अत्यधिक प्रचारित इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को भी सूचीबद्ध किया और कहा , “दिल्ली एयरपोर्ट (टी1) की छत गिरना, जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिरना, अयोध्या की नई सड़कों की खस्ता हालत, राम मंदिर लीकेज, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक रोड में दरारें, 2023 और 2024 में बिहार में 13 नये पुलों का गिरना, प्रगति मैदान सुरंग का डूबना, गुजरात में मोरबी पुल का गिरना, ... कुछ ऐसे उदाहरण हैं जो मोदी जी और भाजपा के ‘विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे’ बनाने के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलते हैं।

उन्होंने कहा, "गत 10 मार्च को जब मोदी जी ने दिल्ली एयरपोर्ट T1 का उद्घाटन किया, तो उन्होंने खुद को ‘दूसरी मिट्टी का इंसान’ कहा था। ये सब झूठी वाहवाही और बयानबाजी केवल चुनाव से पहले रिबन काटने की रस्मों को जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए थी।”

केंद्रीय विमानन मंत्री की ओर से मीडिया को दिये गये बयान के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इसके अलावा दोपहर दो बजे तक परिचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top