कोरोना का कहर-बंद हुए स्कूल

कोरोना का कहर-बंद हुए स्कूल

चण्डीगढ़ । राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्री-नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को सरकार की ओर से बंद करने का फैसला किया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों और आने वाली वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर स्कूल बंद किए जाने के बावजूद विद्यार्थियों की परीक्षाएं चलती रहेगी।

पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसे लेकर चिंतित हुई सरकार ने प्री नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के राज्य में सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है। सरकार के आंकडों के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण राज्य में 34 मौतें हुई थी, जबकि 1414 नए मामले निकल कर सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य के मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में सरकार द्वारा रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है।

इससे पहले लुधियाना, पटियाला, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला और होशियारपुर जनपद में रात 11.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक कर्फ्यू लागू करने की व्यवस्था की गई है। स्कूल बंद किए जाने की बाबत शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया है कि राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ आने वाली वार्षिक परीक्षाओं को देखते हुए सरकार ने स्कूल बंद करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की परीक्षाएं चलती रहेगी और स्कूलों में अध्यापक पहले की तरह ही आते रहेंगे। राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक के अनुसार परीक्षाएं ऑफलाइन ली जाएंगी। इस दौरान इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि स्कूलों में ज्यादा भीड़ भाड़ ना हो। अध्यापक या विद्यार्थी यदि संक्रमित पाए जाते हैं तो संबंधित स्कूल को स्वास्थ्य विभाग की कोविड-19 संबंधी दायित्वों का पालन करना होगा।



Next Story
epmty
epmty
Top