कोरोना का कहर-आज से सभी स्विमिंग पूल और जिम बंद

कोरोना का कहर-आज से सभी स्विमिंग पूल और जिम बंद

गौतमबुद्धनगर। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने की वजह से जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सभी स्विमिंग पूल और जिम को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय महामारी अधिनियम के तहत जिम और स्विमिंग पूल को बंद किए जाने का यह आदेश जारी किया है।

दरअसल राजधानी दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद आदि इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ आगे बढ़ते जा रहे हैं। रोजाना रिकॉर्ड तोड़ लोग संक्रमित हो रहे हैं। जिससे चारों तरफ भयावह हालात उत्पन्न हो रहे हैं। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मंगलवार को एक निर्देश जारी करते हुए सभी स्विमिंग पूल और जिम को बंद करने का निर्देश दिया है। डीएम ने सभी इंसीडेंट कमांडरों को दिशा निर्देश जारी किए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सभी स्विमिंग पूल और जिम का संचालन बंद कराएं और इस बात को सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी कोई स्विमिंग पूल या जिम संचालित ना होने पाए। उन्होंने बताया कि सभी सोसाइटिओं में भी जिम और स्विमिंग पूल पर यह रोक प्रभावी रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से जिम और स्विमिंग पूल बंद किए जाने का फैसला लिया गया है। यूनिक फिजिक बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के महासचिव अनीस अहमद ने कहा है कि जनपद में 1 साल पहले तक करीब 2000 जिम संचालित थे। जिनमें से करीब ढाई सौ से अधिक जिम मार्च में घोषित लॉकडाउन के दौरान बंद हो गए थे और उसके बाद वह कभी नहीं खुल सके थे। वर्तमान में जैसे-तैसे तकरीबन 1750 जिम संचालित किए जा रहे हैं। अब कोरोना के संक्रमण ने मौजूदा समय में संचालित किये जा रहे जिम भी तालें लटकवा दिये है।







Next Story
epmty
epmty
Top