कोरोना लॉकडाउन-आज फाइनल होगा अनलॉक का प्लान-बैठक में होगी चर्चा
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कम होते संक्रमण के मामलों के बाद राजधानी दिल्ली में अनलाॅक की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आज होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में डीडीएमए नई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष उपराज्यपाल अनिल बैजल, उपाध्यक्ष व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाग लेंगे। गौरतलब है कि इसी बीते शनिवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये लगाये गये लाॅकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यदि कोविड-19 के मामलों और संक्रमण की दर में कमी होने का सिलसिला आगे भी लगातार इसी तरह जारी रहा तो आगामी 25 मई से राजधानी में लॉकडाउन के अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सरकार की ओर से जारी किये स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक बीते शनिवार को राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 2260 मामले सामने आए थे। जबकि उस दिन संक्रमण की दर 3.58 प्रतिशत थी। बृहस्पतिवार को राजधानी में संक्रमण के 1072 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण की दर भी घटकर 1.53 प्रतिशत रह गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बुधवार को कहा था कि लॉकडाउन की प्रक्रिया को अनिश्चितकाल तक लागू करके नहीं रखा जा सकता है। यदि राजधानी में नए मामलों की बात करें तो बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 1072 नए मामलों की पुष्टि हुई है तथा 117 नए मरीजों की मौत हो गई है। राजधानी में पॉजिटिविटी दर 1.53 प्रतिशत पर आ गई है। इस दौरान राहत की बात यह रही है कि कोरोना के नए संक्रमित मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होती जा रही है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के जरिए मामलों में 3725 की कमी आई है।