महिला सम्मान योजना पर घमासान- एलजी ने दिए जांच के निर्देश

महिला सम्मान योजना पर घमासान- एलजी ने दिए जांच के निर्देश

नई दिल्ली। राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू की गई महिला सम्मान योजना को लेकर घमासान मचा हुआ है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव, डिविजनल कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी भेज कर मामले की जांच के निर्देश दिए।

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले आरंभ की गई₹2100 वाली महिला सम्मान योजना को लेकर मचा घमासान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।

योजना शुरू होने से पहले जांच के घेरे में आ गई महिला सम्मान योजना को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज राज्य के मुख्य सचिव, डिविजनल कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी भेज कर महिला सम्मान योजना के नाम पर सरकार से बाहर के लोगों द्वारा निजी डेटा इकट्ठा करने के मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा है कि किस तरह गैर सरकारी लोग पब्लिक का निजी डेटा इकट्ठा कर रहे हैं।

लेफ्टिनेंट गवर्नर ने मुख्य सचिव से गैर सरकारी लोगों द्वारा पब्लिक का पर्सनल डाटा और फॉर्म इकट्ठा करने के मामले में डिविजनल कमिश्नर के माध्यम से जांच करने को कहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top