महाकुंभ को लेकर पूर्व सपा विधायक की विवादित टिप्पणी- दर्ज हुई FIR
![महाकुंभ को लेकर पूर्व सपा विधायक की विवादित टिप्पणी- दर्ज हुई FIR महाकुंभ को लेकर पूर्व सपा विधायक की विवादित टिप्पणी- दर्ज हुई FIR](https://www.khojinews.co.in/h-upload/2025/02/07/1976579-whatsapp-image-2025-02-07-at-020459e2b5a8eb.webp)
बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक रहे सुल्तान बेग के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रतिनिधि वीरपाल सिंह की ओर से जनपद बरेली के शेरगढ़ थाने में समाजवादी पार्टी के विधायक रहे सुल्तान बेग के खिलाफ आस्था के प्रतीक महाकुंभ को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले के संबंध में की गई शिकायत के बाद पूर्व एमएलए के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
शेरगढ़ थाने में भाजपा के जिला प्रतिनिधि की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें ज्ञात हुआ है कि समाजवादी पार्टी के विधायक रहे सुल्तान बेग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाकुंभ 2025 को लेकर अभद्र टिप्पणी की है और पूर्व विधायक ने सनातन धर्म की भावनाओं को अपनी टिप्पणी से आहत किया है। शिकायत में कहा गया है कि विश्व पटल पर सनातन धर्म के लोगों कि महाकुंभ से अस्थाए जुड़ी हुई है।
उन्होंने बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व विधायक सुल्तान बेग यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि सरकार ने महाकुंभ का बहुत प्रचार प्रसार किया कि 40 करोड लोग आ रहे हैं। लेकिन 40 करोड लोगों की कोई व्यवस्था नहीं है।
महाकुंभ में आने वाले लोग कहां लेटेंगे और कहां खाएंगे। यहां तक की शौचालय तक का इंतजाम नहीं है और पूरा महाकुंभ गंदगी से भरा हुआ है।