कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की लड़ाई में उनके साथ: कमलनाथ
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि कांग्रेस प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की लड़ाई में उनके साथ है।
कमलनाथ ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि आज प्रदेश की अन्य पिछड़ा वर्ग की 52 प्रतिशत आवादी, 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ पाने के लिए सड़क पर आंदोलन कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके इस आंदोलन का पुरजोर समर्थन करती है और सरकार से मांग करती है कि अन्य पिछड़ा वर्ग को त्वरित न्याय मिले, यह सरकार सुनिश्चित कराये। कांग्रेस इस वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को लड़ेगी और उनको उनका हक़ दिलाकर रहेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने वर्ष 2019 में अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए एक महती कदम उठाते हुये आरक्षण के प्रतिशत को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे लागू करने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किये, जिसके परिणामस्वरुप पिछड़ा वर्ग को इस बढ़े हुए आरक्षण का लाभ आज तक नही मिल पाया है।
वार्ता