बोले कांग्रेस सांसद- सड़क पर नहीं पढे नमाज- मस्जिद आपकी प्रॉपर्टी

बोले कांग्रेस सांसद- सड़क पर नहीं पढे नमाज- मस्जिद आपकी प्रॉपर्टी

सहारनपुर। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सड़कों पर नमाज़ पढ़े जाने को लेकर देश भर में चल रही बयान बाजी के बीच कहा है कि सड़क सरकार की है, यह बात मुसलमानों को समझते हुए सड़क पर नमाज अदा नहीं करनी चाहिए।

सहारनपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि सरकार सड़कों पर नमाज पढ़ने से मना कर रही है, क्योंकि सड़क सरकार की है, यह हमारी या आपकी प्रॉपर्टी तो नहीं है। आपकी प्रॉपर्टी मस्जिद है इसलिए उसमें नमाज अदा करनी चाहिए।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का मानना है कि यदि आपको मस्जिद के अलावा अन्य किसी जगह पर नमाज पढ़नी है तो इसके लिए इजाजत की जरूरत है।

घरों व मकानों की छतों पर नमाज़ पढ़े जाने को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा है कि घरों पर नमाज पढ़ने से मना करना बेवकूफी भरी बात है, यदि मस्जिद में भीड़ होगी तो इंसान छत पर नमाज नहीं पढेगा तो और कहां पढेगा? आखिर आदमी नमाज तो पढेगा ही कोई नमाज पर पाबंदी थोड़ी लगा सकता है।

कांग्रेस सांसद ने कहा है कि समाज में नफरत नहीं चल सकती है और मोहब्बत के रंग ही चल सकते हैं। गुझिया खाने में कोई परहेज नहीं है, यदि कोई गुझिया खाने से परहेज कर रहा है तो मुझे उसके ऊपर भी शर्म आती है।

कांग्रेस सांसद ने कहा है कि आपस में मोहब्बत से रहो, होली मनाओ, दिवाली मनाओ और ईद भी मनाओ यानी सब कुछ मनाओ।

Next Story
epmty
epmty
Top