दुष्कर्म मामले में कांग्रेसी एमएलए का बेटा गिरफ्तार

नई दिल्ली। महिला नेता के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के बाद मौके से फरार हुए उज्जैन के कांग्रेसी एमएलए के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शादी का झांसा देकर महिला नेता के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी एमएलए का बेटा पिछले तकरीबन साढे 6 महीने से फरार था। जिसके चलते आरोपी की गिरफ्तारी के ऊपर पुलिस की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
महिला पुलिस थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के मुताबिक उज्जैन जनपद के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के 30 वर्षीय बेटे कमल मोरवाल को इंदौर से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर मक्सी के पास से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया है कि करण मोरवाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा अब आगे की कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया है कि कांग्रेसी एमएलए करण मोरवाल के विरुद्ध इंदौर के महिला थाने में इसी वर्ष की 2 अप्रैल को एक महिला नेता के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक कमल मोरवाल के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली महीना नेता ने आरोप लगाया है कि विधायक के 30 वर्षीय बेटे ने शादी का झांसा देते हुए उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। करण की तलाश कर रही पुलिस ने इसी माह की 19 अक्टूबर को उसके छोटे भाई शिवम को इंदौर के महिला पुलिस थाने लाकर पूछताछ की थी। क्योंकि जांचकर्ताओं को पता लगा था कि शिवम को इस बात की जानकारी है कि बलात्कार का आरोपी उसका भाई कहां पर छिपा हुआ है।
