विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायक काट रहे बवाल- भीतर नए विधायक....

विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायक काट रहे बवाल- भीतर नए विधायक....

भोपाल। शुरू हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उपचुनाव में निर्वाचित हुए नए सदस्यों को जहां शपथ दिलाई गई, वही विधानसभा के बाहर कांग्रेस के विधायकों ने खाद की खाली बोरियों के साथ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया है।

सोमवार से शुरू हुए मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्ष द्वारा उपचुनाव में निर्वाचित हुए सदस्य रमाकांत भार्गव एवं कमलेश प्रताप शाह को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई है।

उधर वंदे मातरम के साथ विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक खाद की खाली बोरियां लेकर विधानसभा के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार इंडस्ट्री कानक्लेव में निवेश प्रस्ताव के झूठे दावों ने मध्य प्रदेश को शर्मसार किया है।

उन्होंने कहा है कि झूठ बोलने के लिए कुख्यात हो चुकी मध्य प्रदेश सरकार ने एक ही निवेश प्रस्ताव को दो अलग-अलग संभागों से जोड़कर निवेश का फर्जी आंकड़ा पेश किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मौजूदा सरकार से पहले शिवराज सरकार को भी इसी तरह झूठी वाहवाही लूटने की आदत थी।

Next Story
epmty
epmty
Top