गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता की भविष्यवाणी- कुछ और दल भी छोड़ेंगे दलदल
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किए गए अकेले ही चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद कांग्रेस के बड़े नेता ने बगैर किसी पार्टी का नाम लिए भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि अभी कुछ और दल भी दलदल का साथ छोड़ सकते हैं।
अपनी बेबाकी के लिए जाने और पहचाने जाने वाले कांग्रेस के बड़े नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कही गई आगामी लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ने की बात पर इंडिया गठबंधन को दलदल बताते हुए कहा है कि अभी कुछ और दल भी छोड़ेंगे साथ, क्योंकि दलदल में फंसना कोई नहीं चाहता है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का करीबी माना जाता है और वह कांग्रेस के भीतर रहते हुए भी अपनी बेबाक बात कहने से नहीं चूकते हैं।
हाल ही में पिछले दिनों दिए गए बयान में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुए राम मंदिर के निर्माण का श्रेय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा था कि यह सनातन के शासन और राम राज्य की पुनः स्थापना का दिन है। सदियों के संघर्ष और हजारों लोगों के बलिदान के बाद यह दिन आया है।
उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते तो अयोध्या में राम मंदिर बना संभव नहीं होता।