बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा से चिंतित अमेरिकी सांसद ने विदेश....

बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा से चिंतित अमेरिकी सांसद ने विदेश....

वाशिंगटन। बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद हिंदुओं के खिलाफ अंजाम दी जा रही हिंसा की वारदातों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए अमेरिकी सांसद ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री को हिंसा को रोकने और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से संपर्क का आग्रह किया है।

अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद हिंदुओं के खिलाफ अंजाम दी जा रही हिंसा की घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी पर गहरी चिंता जताते हुए विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिकन से हिंदुओं के खिलाफ बांग्लादेश में हो रही हिंसा को रोकने और इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए बांग्लादेश में गठित की गई अंतरिम सरकार से संपर्क करने का आग्रह किया है और इस बाबत विदेश मंत्री को एक चिट्ठी भी लिखकर भेजी है।


अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने विदेश मंत्री से कहा है कि मैं आपको बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति और प्रधानमंत्री रही शेख हसीना के इस्तीफा के बाद बांग्लादेश में हो रही हिंदू विरोधी हिंसा में वृद्धि को लेकर यह चिट्ठी लिख रहा हूं।

अमेरिकी सांसद ने कहा है कि बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद अब मोहम्मद यूसुफ की अगवाई में देश की नई अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है। बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार के गठन के बाद यह अत्यंत आवश्यक है कि अमेरिका वहां पर हो रही हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने और अपराधियों को न्याय दिलाने के लिए उनकी सरकार के साथ जुड़े।

Next Story
epmty
epmty
Top