महंगी होगी रंग-बिरंगी छतरी

महंगी होगी रंग-बिरंगी छतरी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। धूप और बरसात से आम लोगों को बचाने वाली रंग-बिरंगी छतरी अब महंगी हो जाएगी क्योंकि सरकार ने इस पर लगने वाले आयात शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है।

आम लोग जिस छाते का उपयोग लोग धूप और बारिश की बूंदों से खुद को बचाने के लिए करते हैं,अब वह महंगा हो जाएगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि सरकार ने छाते पर लगने वाले शुल्क में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि छातों पर लगने वाले आयात शुल्क को बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया जा रहा है। छातों के कल-पुरजों पर छूट वापस ली जा रही है।

सरकार के इस फैसले के बाद चिलचिलाती धूप और बारिश के मौसम में जन सामान्य के लिए रक्षा कवच का काम करने वाले छाते की कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी यानी देश की गरीब जनता को अब रंग-बिरंगी छतरी खरीदने के लिए पहले के मुकाबले अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। इस तरह से पहले से ही महंगाई की मार झेल रही देश की गरीब जनता पर सरकार ने एक और चोट किया है।

सरकार के इस फैसले का मकसद चीन से छाता के आयात पर नकेल लगाना है। इसलिए माना जा रहा है कि स्थानीय छाता निर्माता सरकार के इस फैसले का विरोध नहीं करेंगे।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top