ठंड का फिर पढ़ाई में अड़ंगा- स्कूलों में बढ़ी छुट्टियां- 28 जनवरी तक..

नई दिल्ली। गलन भरी ठंड लोगों को चैन की सांस नहीं लेने दे रही है। स्कूली बच्चों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन को बार-बार छुट्टियों में इजाफा करना पड़ रहा है। शासन ने पांचवीं तक के स्कूलों को अब 28 जनवरी तक बंद रखने का ऐलान किया है। पांचवी कक्षा तक के बच्चों की कक्षाएं अब 29 जनवरी से चलेंगीं।
मंगलवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया है कि लगातार वातावरण में बढ़ रही गलन भरी ठंड से बच्चों को बचाने के लिए सूबे में पहली से पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने बताया है कि आगामी 28 जनवरी तक प्रदेश के पहली कक्षा से लेकर पांचवी तक के स्कूल बंद रहेंगे। जबकि कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं की क्लास लगती रहेगी। पांचवी कक्षा तक के बच्चों की कक्षाएं अब 29 जनवरी से आरंभ की जाएंगी।
इससे पहले ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार राज्य के स्कूलों के समय में बदलाव कर चुकी है। स्कूलों को सवेरे 9:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक ही खोलने के निर्देश दिए गए हैं, जहां पर डबल शिफ्ट चलती है, उन स्कूलों में सवेरे का समय 7:55 से लेकर दोपहर 12:30 तक किया गया है। दूसरी शिफ्ट की कक्षाएं 12:40 से लेकर शाम को 5:15 तक संचालित करने की इजाजत दी गई है