आचार संहिता धड़ाम- पिता की जीत के लिये मंत्री के बेटे ने मंदिर में दिलाई.

आचार संहिता धड़ाम- पिता की जीत के लिये मंत्री के बेटे ने मंदिर में दिलाई.

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग की ओर से लागू की गई आचार संहिता एवं चुनाव प्रचार के लिए बनाए गए नियमों को धडाम करते हुए मंत्री के बेटे ने महिलाओं को मंदिर में इकट्ठा कर उनसे कलश उठाकर अपने पिता को चुनाव में जीत दिलाने की कसम खिलाई है।

बुधवार को सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव से जुड़ा एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे राज्य की शिवराज चौहान सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे चिंटू सिलावट का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंत्री तुलसी सिलावट का बेटा चिंटू सिलावट महिलाओं को मंदिर में इकट्ठा कर उनसे कलश उठवाकर अपने पिता को चुनाव में जीत दिलाने की कसम खिला रहा है। वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अब कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इलेक्शन में अपनी हार को सुनिश्चित देखकर भाजपा नेताओं की नींद उड़ी हुई है, जिसके चलते वह आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए जनता को संकल्प दिलाकर वोट देने की कसम खिला रहे हैं। परंतु जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी को राज्य में जमीन दिखाने से पीछे नहीं हटेगी

Next Story
epmty
epmty
Top