सीएम का बहनों को राखी गिफ्ट- 450 का सिलेंडर- खाते में राखी की भेंट

सीएम का बहनों को राखी गिफ्ट- 450 का सिलेंडर- खाते में राखी की भेंट

नई दिल्ली। अगले साल होने वाले लोकसभा एवं इस साल विधानसभा चुनाव को मददेनजर रखते हुए मुख्यमंत्री ने बहनों के ऊपर राहतों की बौछार करते हुए रक्षाबंधन का पैकेज गिफ्ट दिया है। सीएम ने 450 रुपए में सिलेंडर देने के ऐलान के साथ आज ही बहनों के खाते में राखी गिफ्ट के तौर पर 250 रूपये तथा बिजली के बढे बिल माफ करने का ऐलान किया है।

रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित किए गए लाडली बहना सम्मेलन के दौरान महिलाओं को ढेर सारे गिफ्ट दे डालें। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि सावन के महीने में अब रसोई गैस का सिलेंडर 450 रुपए में बहनों को दिया जाएगा। मामा सीएम ने राज्य की बहनों को राखी गिफ्ट के रूप में एक क्लिक के साथ खाते में 250 रुपए प्रति महिला भेजने का ऐलान भी किया। जिससे बहने रक्षा बंधन का पर्व अच्छे से मना सके।


उन्होंने कहा कि 10 सितंबर को बहनों के खाते में एक बार फिर से 1000 रुपए डाले जाएंगे। अक्टूबर से 1250 रुपए डालना शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी बहनों ने बताया है कि भैया बिजली के बिल बहुत आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मैं ऐलान करता हूं कि बढे हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी। सितंबर में बढे हुए बिल जीरो कर दिए जाएंगे। उसके बाद गरीब बहन का बिल हर महीने 100 रूपये आए इसका सरकार की ओर से मुकम्मल इंतजाम किया जाएगा।

epmty
epmty
Top